Singhania IBDP
  • The online admission forms for the last round of IBDP admission will be available till Friday (10th May) evening 5pm. Click Here

Hindi Diwas Celebrations

Sep 14, 2023

दिनांक १४ सितंबर २०२३ को श्रीमती सुलोचनादेवी सिंघानिया स्कूल के आई.बी. डी.पी. विभाग द्वारा हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डी.पी.1 और डी.पी.2 के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

विद्यार्थियों ने हिन्दी साहित्य के इतिहास से परिचित कराते हुए, उसके आधुनिक स्वरूप को तकनीकी से जोड़ते हुए कुशल प्रस्तुति की। यह कार्यक्रम गीत, नृत्य और कविता पाठ का सुंदर समन्वय था, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। साक्षरता पर आधारित नुक्कड़ नाटक के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । इस नुक्कड़ नाटक के द्वारा प्रौढ़ शिक्षा, बेटी पढ़ाओ तथा डिजिटल साक्षरता का अत्यंत प्रभावशाली संदेश देने का सफल प्रयास किया गया।

हिन्दी दिवस मनाने का यही उद्देश्य है कि कोई भी भाषा छोटी या बड़ी नहीं होती, हमें अपनी भाषा के सहज और शुद्ध रूप को अभिव्यक्ति के रूप में स्वीकार करना चाहिए।

ANNOUNCEMENTS
ANNOUNCEMENTS
  • ACADEMIC SESSION FOR IBDP YEAR 2 BEGINS ON 6TH JULY, 2023.
  • ACADEMIC SESSION FOR IBDP YEAR 1 BEGINS ON 14TH JULY, 2023.
  • For IBDP Grade XI( eleven) admission related enquiries please contact ibadmissions@singhaniaschools.org.
RESULTS
  • ADMISSIONS FOR IBDP GRADE 11 (2023-24) OPENS ON 15 DECEMBER, 2022