हिन्दी दिवस
मंगलवार दिनांक १३ सितंबर २०२२ को श्रीमती सुलोचनादेवी सिंघानिया स्कूल के आई.बी. डी.पी. विभाग द्वारा हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डी.पी.1 और डी.पी.2 के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे-श्री विशाल ठाकुर, जो एक सफल व्यवसायी होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपनी कविताओं और प्रेरणादायक वार्ताओं के कारण जाने जाते हैं। विद्यार्थियों ने हिन्दी के बदलते स्वरूप को तकनीकी, मनोरंजन, मीडिया और साहित्य से जोड़ते हुए कुशल प्रस्तुति की। डी.पी.के छात्र ज्योतिरादित्य सारंगी ने दिनकर जी की कालजयी रचना ‘कृष्ण की चेतावनी’ की ओजपूर्ण प्रस्तुति की,जिसने सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानाचार्या एवं डायरेक्टर एजुकेशन श्रीमती रेवती श्रीनिवासन ने सभी विद्यार्थियों को हिन्दी में शुभकामनाएँ देते हुए हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया। मुख्य अतिथि श्री विशाल ठाकुर ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए यह सलाह दी कि किसी भी भाषा को सही प्रकार जानने के लिए उसका गहन अध्ययन करना और उसके व्याकरण की सही जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। श्री विशाल ठाकुर ने अपनी कविता ‘कौन सी भाषा बोलूँ’ सुनाई, जिसे सभी ने बहुत सराहा। इस कार्यक्रम के द्वारा यही संदेश देने का प्रयास किया गया कि कोई भी भाषा छोटी या बड़ी नहीं होती। हमें अपनी भाषा के सहज और शुद्ध रूप को अभिव्यक्ति के रूप में स्वीकार करना चाहिए।